जनता कॉलोनी आदर्श नगर में हुई चार थानों के सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग, वायरल वीडियो में देखें पूरा मामला

Photo Source : Self

Posted On:Tuesday, March 11, 2025

महेंद्र जुनेजा / अभियान जयपुर वोकल्स: होली आने में अब बस दो ही दिन बचे हैं और इसको लेकर जयपुर में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां की जा रही है ताकि होली के दिन किसी भी तरह का कोई भी हादसा नहीं हो सके। क्योंकि इस बार धुलंडी शुक्रवार 14 मार्च को है और उसी दिन रमजान की नवाज भी है। इसी के चलते आज जयपुर के आदर्श नगर के खंडेलवाल सेवा सदन धर्मशाला में चार थानों की सीएलजी मीटिंग रखी गई।


इस मीटिंग में आदर्श नगर थाना, जवाहर नगर थाना, ट्रांसपोर्ट नगर थाना और लाल कोठी थाना के एसएचओ और आदर्श नगर की ए.सी.पी. लक्ष्मी सुतार जी मौजूद रहीं। मीटिंग के दौरान चारों थानों के सीएलजी मेंबर्स ने काफी उत्साह दिखाया और काफी मात्रा में आकर इस मीटिंग को अटेंड किया। इस सीएलजी मीटिंग में ए सी पी लक्ष्मी सुतार, ए.सी.पी. गांधीनगर नारायण लाल बाजिया, थाना अधिकारी आदर्श नगर धर्म सिंह, थाना अधिकारी जवाहर नगर महेश चंद, थाना अधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर अरुण चौधरी, थाना थाना अधिकारी लाल कोठी बन्ना लाल जी आदि मौजूद रहे। इसमें नीलम जुनेजा जी द्वारा एसीपी लक्ष्मी सुथार जी माला, पहना कर स्वागत किया गया

इस दौरान सीएलजी के सभी मेंबर्स को बुलाया गया और उनके साथ होली के त्योहार तथा रमजान की नवाज के बारे में बातचीत की गई तथा सभी मेंबर्स को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर ए.सी.पी. लक्ष्मी सुतार और ए.सी.पी. गांधीनगर नारायण लाल बाजिया ने जानकारी देते हुए कहा कि, 14 मार्च को होली का पर्व है और इसी दिन शुक्रवार भी है​ जिसके कारण नमाजियों की नमाज भी अदा की जाएगी और समय लगभग एक जैसा ही होगा। इसलिए दोनों पक्षों को किसी प्रकार की कोई वारदात ना हो दोनों ही पक्ष शांतिपूर्वक अपने इस त्यौहार को मनाए। ऐसी भावना लोगों में जगाएं की आपस में प्यार बना रहे। इस विषय सभी मेंबर्स को दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान सीएलजी मेंबर्स को बताया गया कि, कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित होती है या फिर उसकी जानकारी आपकी नजर में आती है तो उसे फौरन अपने इलाके के थाना अधिकारी को इसके बारे में फौरन अवगत करवाएं ताकि समय रहते व्यवस्था को संभाला जा सके। थाना अधिकारी आदर्श नगर धर्म सिंह ने जन सेवक महेंद्र जुनेजा से इस मीटिंग को सांझा कर खंडेलवाल सेवा सदन में मीटिंग की व्यवस्था का दायित्व सौंपा।

इस व्यवस्था में आदर्श नगर थाने से रामस्वरूप, दिनेश, धर्मेंद्र, सतपाल ,राकेश, ने जनसेवक महेंद्र जुनेजा के साथ मिलकर इस व्यवस्था को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया। सीएलजी मेंबर्स को ए.सी.पी. लक्ष्मी सुथार ए सी.पी. नारायण बाजिया ने भी काफी जानकारियां दी। इस मीटिंग में सीएलजी मेंबर्स को पुलिस प्रशासन का साथ देने की अपील भी की गई और सभी थानों से आए हुए सभी सीएलजी मेंबर्स का धन्यवाद दिया।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.